उत्तराखंड विधानसभा सत्र 25 से

0
1157
उत्तराखंड विधानसभा
देहरादून, कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने एवं 31 मार्च तक उत्तराखंड में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बावजूद उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का अगला चरण 25 मार्च से शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न एहतियाती उपायों को करने के लिए विधान सभा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है कि विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई जायेगी। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगुन्तकों को रोककर सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी की थर्मल स्कैनिंग जांच मेडिकल टीम से करवाने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार विधानसभा में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क  एवं दस्ताने उपलब्ध करवाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सभामंडप में प्रवेश करने वाले सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सैनिटाइज किया जाएगा और सभी को मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव एवं डीजीपी से टेलीफ़ोन पर वार्ता कर शासन एवं विभागों से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या कम से कम करने की बात कही है। इस दौरान अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के शासकीय आवासों को भी सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल को भी सैनिटाइज करवाने हेतु राज्य संपत्ति विभाग से बात की गई है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि सोशल डिस्टेन्सिंग एवं आइसोलेशन उपायों को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा के संसदीय तथा पटल अनुभाग, प्रश्न अनुभाग, व्यवस्था अनुभाग, लेखा अनुभाग 1, 2, 3, 4 एवं प्रोटोकॉल अनुभाग, संस्थान कार्यालय एवं अधिष्ठान अनुभाग 1, 2 के कार्यालयों को ही सत्र के दौरान खोला जाएगा। शेष अनुभागों एवं शाखाओं के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधानसभा के जो अनुभाग कार्यालय खोले गए हैं, उन्ही कर्मियों को कार्यालय में बुलाए जाने के लिए कहा गया है, जिनकी उपस्थिति कार्य हित में अति आवश्यक है। शेष कर्मियों को घर से ही कार्य करने की अनुमति दी गई है एवं सभी कर्मी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे और अति आवश्यकता की परिस्थिति में कार्यालय बुलाये जा सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि यह निर्देश 31 मार्च  तक प्रभावी रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा परिसर के सभी भवनों, कक्ष, कार्यालय कक्ष एवं सभामंडप, गैलरियों, समस्त  शौचालयों को 20 मार्च से लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है।