मतों का मामूली अंतर भी बदल देता है उत्तराखण्ड की सरकार

0
1054

उत्तराखण्ड के अब तक तीन विधानसभा चुनाओं में परिणाम के अनुसार भाजपा कंाग्रेस की सरकार मामुली मतों के अंतर से प्रदेश में बदलती रहती हैं। अब तक कोई भी सरकार लगातार सत्ता में नही बनी रही। ऐसे में भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के दावे पर जनता का कहना है कि छोटे राज्य होने के नाते यहां मत प्रतिशत में मामूली अंतर पार्टियों को सत्ता से बेदखल कर देती है।

पिछले तीन विधानसभा में दलों को मिले मत का प्रतिशत:—
वर्ष 2012 : कांग्रेस, 34.03, भाजपा, 33.38, बसपा, 12.28, उक्रांत, 1.93, निर्दलीय, 12.34
वर्ष 2007, कांग्रेस, 29,59, भाजपा, 31,90, बसपा, 11.76, उक्रांत, 5.49 निर्दलीय, 11.21
वर्ष, 2002 कांग्रेस, 26.91, भाजपा, 25.91, बसपा, 11.20, उक्रांत, 6.36, निर्दलीय, 16.30