देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले 24 घंटों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का दौर सुबह से जारी है। राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है। आसमान में आंशिक रुप से निचले क्षेत्र में बादल बने रहने के आसार है। जबकि शाम और सुबह सर्द हवाएं चलेंगी।
देहरादून सहित प्रदेश भर में बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे जिससे लोगों को रोज की अपेक्षा ठंड ज्यादा महसूस हुई। वहीं उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। देहरादून का बुधवार को तापमान 23 डिग्री फ़ारेनहाइट सेल्सियस और हवा 05 किलोमीटर गति से चल रही थी, जबकि नमी 59 प्रतिशत बना हुआ था।
मौसम विभाग की माने तो आगामी चौबीस घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है, जिससे राज्य में और ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक आंशक रुप से बादल आसमान में बने रहेंगे। मैदानी इलाकों के कुछ भागों में सुबह के समय 29 नवम्बर से लेकर 02 दिसम्बर तक कुहासा का असर देखने को मिल सकता। हरिद्वार में सुबह से मौसम साफ रहेगा। धूप का असर भी कम रहेगा। सुबह शाम मौसम में ठंडक रहेगी। अधिक ऊंचाई वाले जिले चमोली सहित क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम बदलने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।