दुबई में मनाया जाएगा उत्तराखंडी कौथिग

0
897

दुबई, बांज-बुरांश,चीड-देवदार,रिंगाल-चिनार के व्रक्षों के बीच बने सकंरे रास्तों से गुजरने को व्याकुल,बादलों को समीप से देखने ओर छूने को लालायित,हिम-शिखरों पर पडती आदित्या कि सुनहरी किरणें को देखने,रंग-बिरंगे फ़ूलों के महक को समेटने ओर मां जाहन्वी के पवित्र जल को आन्चल मे भरने कि इच्छुक सैकडो-हज़ारों मन उस दिन स्वयं को रोक ना पायेगें और यु.ए.ई कौथिग 2018 में शामिल होंगे |

14 दिसंबर 2018 को उत्तराखंडी कौथिग है, जोकि हर साल होता है और यहां कि उत्तराखंड प्रवासी ग्रुप द्वारा कराया जाता है। माता मंगला जी और भोले महाराज जी के आशीर्वाद से हर साल की तरह इस साल भी दुबई में कौथिग के इस नवें संस्करण का भव्य आयोजन होने जा रहा है जो की हमारे उत्तराखंड प्रवासी ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह नेगी के अथक प्रयासों से संभव हुआ है | सैकडों गढवाली/कुमाउंनी लोग इस दिन का बडी बेताबी से इतंज़ार करते हैं और अपने उत्तराखंड से दूर होने के बावजूद खुद को उसके नज़दीक पाते हैं और अपनी यादों को इन लोकगायकों के साथ शामिल होकर मिटाने कि कोशिश करते हैं ।

इस बार कौथिग में भारत से श्री प्रीतम भरतवाण,श्रीमती बिना बोरा,श्री गोविन्द डिगारी जैसे लोकगायकों को निमंत्रण दिया गया है। श्री अनिल गैरोला, गरिमा सुन्दरियाल , महिपाल रावत और देवेंद्र बिष्ट दुबई से इन सभी का साथ गायन में देंगे | इसके साथ ही इसमें इन सभी का साथ देंगे जाने-माने प्रसिद्ध संगीतकारों की टीम है:
विनोद चौहान
सुभाष पांडेय
विजय बिष्ट
अनुराग नेगी
आदि हैं

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हंस फाउंडेशन, बेल्हौल स्पेसलैटी हॉस्पिटल, रजब मेटल, लक्ष्मण बुटोला एवंम चाँद मौला ने किया।  कौथिग का आयोजन दुबई के फोर पॉइंट शेराटन होटल मे शुक्रवार 14 दिसंबर शाम 6 बजे से 2 बजे सुबह तक होगा।

“आओ अपनी धरोहर और संस्कृति-सभ्यता को बचाने के लिये कदम बढायें”
एक साथ एकजुट होकर कदम मिलायें आओ हम कदम बढायें-कदम बढायें ।
जय भारत जय उत्तराखंड ।