आशिकी में शोले फिल्म का वीरू बना उत्तराखंड का खिलाड़ी

0
781

हरिद्वार। एक खिलाड़ी युवक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ की वह युवक फिल्म शोले का वीरू बन गया और अपनी माशूका से अपनी शादी कराए जाने की मांग करते हुए एक टावर पर जा चढ़ा। हरिद्वार जनपद के लक्सर के नगला खिताब गावं का अरुण गावं के पास से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और गावं की ही एक युवती अपनी माशूका से शादी की जिद पर अड़ गया। बताया जा रहा है कि ये आशिक युवक रात से ही घर से गायब था और सुबह तड़के ही टावर पर चढ़ गया था।
लक्सर के नगला खिताब गांव का युवक अरुण वाकर खेल का का राज्य स्तरीय खिलाड़ी है। बताया गया है कि पिछले करीब डेढ़ दो साल से उसका गांव की एक दूसरी बिरादरी की युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। पिछले काफी समय से अरुण अपनी प्रेमिका से शादी कराए जाने की की जिद कर रहा है पर उसके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इससे नाराज अरुण शुक्रवार सुबह ही घर से निकला तथा नगला, केहड़ा मार्ग पर बिजली की हाईटेंशन लाइन के करीब सौ फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़ा देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को समझाने का प्रयास किया। मगर अरुण माशूका से ही शादी करने की जिद करता रहा और धमकी देता रहा कि यदि उसके साथ दोनों के परिवार के लोग शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए तो वह टावर से कूदकर जान दे देगा। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी शादी कराने का आश्वासन देकर किसी तरह उसे नीचे उतार लिया। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर युवक को हिरासत में ले लिया है। आशिक युवक जब टावर से नीचे उतारा तब जाकर पुलिस वालों और गांव वालों ने चैन की सांस ली।