उत्तरकाशी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ऐलान के बाद डीएम ने जनपद की सीमाएं सील कर पुलिस तैनात कर दी है। धरासू, डांमटा मोरी पुलिस सीमाओं पर चैकिंग कर रही। इसी बीच लॉकडाउन के बाद गुजरात, मुंबई, चंडीगढ़ से वापस लौटने वाले स्थानीय लोगों की जांच की जा रही है।
इधर, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में कोरोना वायरस बचाव संबंधित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बचाव संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए और आदेशों का पालन करते हुए अपने कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करें | लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस में भय का वातावरण न बनने दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि वैश्विक अनुभव के आधार पर इस प्रकार की आपत्ति स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक दूरी का सिद्धांत सबसे अधिक प्रभावी उपाय है। जनता को यह बताना भी आवश्यक है कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम जन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक हैं।