उत्तरकाशी की सीमाएं सील, परीक्षण के बाद आने की अनुमति

0
627
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी,  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ऐलान के बाद डीएम ने जनपद की सीमाएं सील कर पुलिस तैनात कर दी है। धरासू, डांमटा मोरी पुलिस सीमाओं पर चैकिंग कर रही। इसी बीच लॉकडाउन के बाद गुजरात, मुंबई, चंडीगढ़ से वापस लौटने वाले स्थानीय लोगों की जांच की जा रही है।

इधर, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में कोरोना वायरस बचाव संबंधित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बचाव संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए और आदेशों का पालन करते हुए अपने कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करें | लाॅक डाउन के दौरान कोरोना  वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस में भय का वातावरण न बनने दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि वैश्विक अनुभव के आधार पर इस प्रकार की आपत्ति स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक दूरी का सिद्धांत सबसे अधिक प्रभावी उपाय है। जनता को यह बताना भी आवश्यक है कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम जन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक हैं।  

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रभावी नियंत्रण के कार्यों से संबंधित निजी इकाइयों संस्थान को इस दौरान कार्य करने की अनुमति रहेगी। दैनिक उपयोग की वस्तुएं खाद्यान्न, दवाई, पेट्रोल, डीजल की दुकान तथा अस्पताल अनिवार्य खुले रहेंगे। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक यातायात की सुविधा नहीं उपलब्ध होगी। केवल अस्पताल आने-जाने के लिए यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानें वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कार्यालय, फैक्ट्री, वर्कशॉप, गोदाम बंद रहेंगे। लाॅक डाउन अवधि में जिले की  सीमाएं पूर्णतया बंद रहेगी। केवल आवश्यक सामग्री सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।