दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उत्तरकाशी के 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। युवक बीते 22 जून को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भर्ती हुआ था, जहां उसकी ट्रू नेट मशीन से कोरोना के सैंपल की जांच की गई। इसमें युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.। 24 जून को युवक की तबीयत बिगड़ने पर दून अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि बीती 22 जून को एक युवक अस्पताल में आया था। सांस लेने जैसी दिक्कतों को लेकर वो अस्पताल में भर्ती हुआ। उसी दिन युवक की जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से सैंपल जांच की गई, जिसमें युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।. जिला अस्पताल में दो दिन रहने के बाद बीती 24 जून को युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसके बाद उसे दून अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया । डीएम आशीष चौहान ने बताया कि युवक की ट्रू नेट मशीन में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोबारा सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है। साथ ही युवक की मौत के बाद भी सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। युवक की किसी भी प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही युवक के माता-पिता को 23 जून को ही आइसोलेशन में लाकर उनका भी ट्रू नेट मशीन से सैंपल जांच की गई, जिसमें वह दोनों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने बताया कि युवक के माता-पिता के सैंपल भी दोबारा जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। मृतक की पत्नी और बच्चे की जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि युवक की रिपोर्ट आने के बाद ही उसके घर और आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने पर निर्णय लिया जाएगा।