उत्तरकाशी बन सकता है पैराग्लाइडिंग का नया डेस्टिनेशन

0
1275

उत्तरकाशी। पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जनपद में एक और ट्रायल किया गया। पैराग्लाइडिंग की अनुभवी टीम ने आज वरुणावत पर्वत से उड़ान भरी और जोशियाड़ा झील के बीच में बनी प्लोटिंग प्लेट फार्म पर लैडिंग की।

वरुणावत पर्वत से चार पैराग्लाइडिंग के अनुभवी, प्रेम ठाकुर, दीपक नगोई, चन्द्रमोहन,मनोज ओली और शिवानी गुसाई ने उड़ान भरी। मनोज ओली ने झील के मध्य बनी प्लोटिंग प्लेट फार्म पर लैंडिंग की। हालांकि पायलट ने ज्ञानसू झील के साथ मैदान में लैंडिंग की। प्लोटिंग प्लेट फार्म पर पैराग्लाडिंग लैडिंग की व्यवस्था शिवानी गुसाईं एवं संतोश सिंह बिष्ट ने की।
उत्तराखंड पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सचिव शंकर सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल ने चिन्यालीसौड़ व जिला मुख्यालय में पैराग्लाइडिंग के लिए स्थान चयनित किए। छह सदस्यीय दल में एक लड़की शिवानी गुसाईं भी शामिल रहीं। पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में पौड़ी जनपद की शिवानी गुसाईं का नाम लिम्का बुक में दर्ज है। शिवानी ने 13 वर्ष की आयु में पैराग्लाइडिंग कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।

shivani gusain

वरुणावत पर्वत से उड़ान भरने वाले हिमाचल प्रदेश के मनाली निवासी प्रेम ठाकुर ने बताया कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी पहला जिला है जहां पैराग्लाइडिंग की जा रही है। चिन्यालीसौड़ पैराग्लाइडिंग के लिए मुफीद स्थान है और वरुणावत पर्वत भी उपयुक्त स्थान है लेकिन यहां से पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरने के लिए अनुभव होना जरूरी है।वहीं पौड़ी की शिवानी गुसाई ने बताया कि उत्तराकाशी को भविष्य में पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए यह एक महत्तवपूर्ण ट्रायल था और हमें खुशी कि हम इसमें कामयाब रहे।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी के डीएम डॉ.आशीष चौहान आए दिन जिलें को बेहतर बनाने और युवाओं को राज़गार देने के नए आयाम तलाश रहे हैं चाहें वह माघ मेले के बाद जिले वॉटर स्पोर्टस कराना हो या फिर जिले में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देना हो।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अपने निजी प्रयास से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अहम कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम में से दो धाम जनपद में हैं। इसके अलावा नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण नेलांग घाटी, गर्तांग गली आदि कई पर्यटक एवं धार्मिक क्षेत्र इस जनपद में हैं। पर्यटक पैराग्लाइडिंग से भी नैसर्गिक सौन्दर्य का आनंद लें सकें, इसके लिए कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटक आयेंगे तो निश्चित ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। पैराग्लाइडिंग की अनुभवी टीम ने गत माह को चिन्यालीसौड़ एवं आज उत्तरकाशी में पैराग्लाइडिंग की सफल लैंडिंग की है। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन के साथ स्वरोजगार से भी इसे जोड़ा जा रहा है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, डिप्टी कलेक्ट्रेट अनुराग आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सीओ मनोज ठाकुर, एसओ महादेव उनियाल आदि उपस्थित थे।