उत्तरकाशी: अब तक 168  सन्दिग्ध लोगों की हुई स्क्रीनिंग, नहीं मिले कोरोना के लक्षण  

0
969
कोरोना
उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में सोमवार 23 मार्च को प्रदेश भर से जनपद में आएं 57 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। फिलहाल इनमें किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।
जिला चिकित्सालय वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार इन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा गया है। सीएमओ डीपी जोशी ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 168 सन्दिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
हरिद्वारः 21 में से 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 9 का इंतजार
हरिद्वार, पूरे विश्व में जहां कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया हुआ है वहीं हरिद्वार जनपद के लिए इस आपदा की घड़ी में राहत देने वाली खबर आई है।
जनपद में कोरोना के संदिग्ध 21 मरीजों में से 12 मरीजों के सैंपल नगेटिव आए हैं जबकि 9 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सीएमओ डा. सरोज नैथानी ने बताया कि जनपद में 22 लोगों के संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे  गए थे, जिनमें से 12 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। अन्य की रिपोर्ट प्रतीक्षित है।
चमोलीः बाहरी क्षेत्रों से आये 57 में से 38 लोग स्वस्थ, 19 को किया क्वारंटाइन
गोपेश्वर, चमोली जिले में बाहरी क्षेत्रों से आये 57 लोगों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 38 लोगों स्वस्थ बताया गया है जबकि 19 लोगों को अभी घरों में ही निगरानी में रखा गया है। सोमवार तक जिले में किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
चमोली जिले में अभी तक स्वस्थ्य विभाग की ओर से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये 57 लोगों को चिह्नित कर परीक्षण किया गया है। परीक्षण की 14 दिनों की अवधि पूर्ण होने के बाद जहां चिकित्सकों ने 38 लोगों को स्वस्थ बताया है वहीं 19 लोगों की घर पर निगरानी कर परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है। नगर पालिका, नगर पंचायत की ओर से सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि जिले में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से गांवों नगर क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र से आये लोगों डेटा तैयार किया गया है। साथ ही चिह्नित लोगों का घर पर परीक्षण किया जा रहा है। कुछ लोगों को स्वयं ही घर में क्वारंटाइन होने की सलाह दी जा रही है।