उत्तरकाशी: 2500 प्रवासियों की हुई घर वापसी, डीएम ने दिए खास दिशा-निर्देश

0
591
फाइल
केंद्र सरकार की गाइडलाइन और छूट के बाद अन्य राज्यों और जिलों से प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 2500 प्रवासी की अन्य राज्यों से जनपद पहुंच चुके हैं। इन्हें मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार संस्थागत सहित पंचायत भवनों और गांव के सरकारी विद्यालयों में एकांतवास में रखा गया है।
डीएम डॉ. आशीष चौहान भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को लेकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी लोगों और ग्रामीणों से भी अपील की है कि समाज को बचाने के लिए इस व्यवस्था में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार, जनपद में 4000 लोगों के बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से घर वापसी हो सकती है. जिसमें से अभी तक करीब 2500 लोग घर वापसी कर चुके हैं। इनको मेडिकल चेकअप के बाद गांव में पंचायत और सरकारी विद्यालयों में एकांतवास में रखा गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानों, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दी गई है।
जिला प्रशासन की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों तथा पटवारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह गांव में लगातार निगरानी करेंगे कि क्वारंटाइन में रह रहे लोग सभी नियमों का पालन करें। जिला प्रशासन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि अन्य जनपदों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ और अन्य राज्यों से आने लोगों की स्क्रीनिंग चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में की जाएगी। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज बौन में 100 बेड का एकांतवास केंद्र तैयार किया जाएगा। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि उनका मुख्य फोकस पंचायत एकांतवास पर है और इसके लिए दो बार गढ़वाली में पत्र लिखकर ग्राम प्रधानों से अपील की गई है।