उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एम्स से मिली छुट्टी

0
549
मंत्रिमंडल
– कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे मुख्यमंत्री 
कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक उनकी सभी जांच सामान्य आई हैं लेकिन उन्हें आराम करने की हिदायत दी गई है।
मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी सभी जांचें सामान्य आई हैं। फिलहाल वे कुछ समय के लिये नई दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन में रहेंगे।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसम्बर को कोरोना संक्रमित पाए गए। बीमारी के दौरान फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें 28 दिसम्बर को दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी इलाज के लिए पहुंची थी।