उत्तराखंडः दून मेडिकल कॉलेज में भी होगी कोरोना की जांच

0
1293
कोरोना
उत्तराखंड में देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में भी शनिवार से कोरोना के सैम्पल की जांच होगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से इसकी अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की जांच के अब कुल तीन केंद्र हो जाएंगे।
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष सयाना ने “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि कोरोना के सैम्पल की जांच का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों को जल्द रिपोर्ट मिलने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेष और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के सैम्पल जांचने की सुविधा थी, इसलिए इन दोनों संस्थानों पर काम का ज्यादा दबाव रहता था।
प्रोफेसर सयाना ने बताया कि पटेल नगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर लैब के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लैब को वायरल रिसर्च ऐंड डायग्नोस्टिक लैब नाम दिया गया है। जांच के लिए कॉलेज के पास वैज्ञानिक, रिसर्च टेक्नीशियन, प्रोफेसर और रिसर्चर की टीम मौजूद है। इनमें से कई लोग नेशनल इंस्टीटट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी लैब पुणे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में कामकाज का अनुभव रखते हैं। फिलहाल यह लैब कोरोना संक्रमण की जांच के काम आएगी। भविष्य में मेडिकल छात्रों की ट्रेनिंग रिसर्च और स्वाइन फ्लू समेत विभिन्न वायरस की जांच और रिसर्च के काम भी आएगी।