प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर समूचे उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में लोगों ने अपने घरों पर दीपक का प्रकाश किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आदि ने भी अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर प्रधानमंत्री के आह्वान को साकार किया। चारों तरफ ऐसा नजारा दिख रहा था, जैसे अंतरिक्ष से धरती पर टिमटिमाती रोशनी तस्वीरों में दिखती है। ऐसा लग रहा था मानों घुप अंधेरी रात में एक साथ बहुतेरे जुगनू टिमटिमा रहे हों।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रात्रि 9 बजे अपने आवास में दीपक प्रकाशित किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष में इससे अवश्य ही हम सभी का उत्साह बढ़ेगा। पूरे देश ने जिस संयम और एकजुटता का परिचय दिया है, वह प्रेरणादायक है। हम अपने आत्मबल की शक्ति से कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में जरूर जीतेंगे। बस हमें निराश नहीं होना है, धैर्य और संयम बनाए रखना है, घर पर रहना है, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी राजभवन में अपने परिवार के साथ दीप प्रज्वलित किए। राज्यपाल ने आज के आह्वान में प्रदेश वासियों की सहभागिता पर उनका धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की है कि ऊँचे मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ हम करोना वायरस को हराने में सफल होंगे। उन्होंने इस महामारी कि विरुद्ध लड़ रहे सभी डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों का आभार भी व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर परिवार के संग घर के दरवाजे पर ठीक 9 बजे 9 मिनट तक दीया जलाकर देश की एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी लोगों ने कोरोना महामारी के साथ देश की इस लड़ाई में प्रधानमंत्री की अपील का पालन कर देश को एकजुट होने में अपनी सहभागिता दिखायी है। उन्होंने कहा है कि सभी ने अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे पर 9 मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता दिखाकर हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मबल को मजबूत किया है। अग्रवाल ने कहा कि आज अंधकारममय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाये जाने से देशवासियों की सामूहिक शक्ति की विराटता, इसकी भव्यता और इसकी दिव्यता की अनुभूति हुई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पुत्र पीयूष अग्रवाल, सुपुत्री निमिका अग्रवाल आदि उपस्थित थे l
उधर, ऋषिकेश की जनता ने ,घरों की छतों पर मोमबत्ती मोबाइल व दीये जला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इस दौरान पूरे नगर में दीपावली जैसा महोत्सव दिखाई पड़ा।
बाबा विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी जनपद के संपूर्ण भूभाग में शहर और गांव से लेकर गंगोत्री – यमुना धाम में एक दीपक देश के नाम की एकता अखंडता की मिसाल पेशकर यहां के बाशिंदों ने बड़े हर्ष और उल्लास के इसमें प्रतिभाग किया। लोगों ने अपने घरों में बिजली बंद कर देश के नाम पर मोमबत्ती एवं दीपक जलाकर देश की अखंडता और एकता का परिचय देकर कोरोना वायरस से लड़ रहे सुरक्षाकर्मियों एवं चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गंगा – यमुना के मायके उत्तरकाशी से लोगों ने संदेश दिया है कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।