उत्तराखंडः रानीखेत में एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, राज्य में अब तक कुल 31

    0
    705
    कोरोना
    लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण का एक और मरीज सामने आया है। इसमें बीती देर रात कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। हालांकि इस दौरान चार मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए जा चुके है, जिनमें एफआरआई के तीन ट्रेनी आईएफएस अधिकारी भी हैं।
    हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा के अनुसार बीती देर रात अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भी एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि यह व्यक्ति भी जमात से लौटा था। गौरतलब है कि राज्य में पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमित कुल 20 मरीज ऐसे आए हैं, जिनकी ट्रवेल हिस्ट्री जमात की रही है। इस तरह से बढ़ रहे इन मरीजों ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल दूसरे राज्यों से जमात से लौटकर आने वाले ज्यादातर लोग प्रशासन को अपनी ट्रवेल हिस्ट्री की जानकारी देने के बावजूद छुपते छुपाते हुए राज्य में दाखिल हो रहे हैं। पिछले पांच दिनों में इस तरह के कम से कम 25 से अधिक लोगों को गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के देहरादून और ऊधमसिंह नगर आदि जनपदों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके मद्देनजर राज्य के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने रविवार को चेतावनी दी है कि जमात से लौटे लोगों ने अगर आज (सोमवार) तक अपने को प्रशासन के समक्ष चिकित्सीय परीक्षण के लिए पेश नहीं किया तो बाद में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनके कारण अगर किसी में कोरोना वायरस संक्रमित होगा या उनके द्वारा पहुंचा संक्रमण किसी की मौत का सबब बनेगा तो हत्या के प्रयास और हत्या की धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।
    उधर,  राज्य में अभी तक 144 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक राज्य भर में कुल 983 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 868 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 88 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है। राज्य के अस्पतालों में कुल 184 लोग आइसोलेशन में हैं जबकि 15 हजार 217 लोग घरों और संस्थानों में क्वारंटाइन किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें सर्वाधिक संख्या राजधानी देहरादून की है, जहां अब तक कुल 14 मरीज हैं। इसके अलावा जनपद नैनीताल में 6, हरिद्वार में एक, उधमसिंह नगर में 4 तथा पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।