देहरादून में 28 हजार लोगों की सामुदायिक निगरानी, 101 जमाती इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में

0
582
राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए दैनिक सर्विलांस के आधार पर अब तक कुल 28 हजार 431 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज शाम यहां दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 25 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं। आज जनपद में किये गये स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अुनसार 101 जमातियों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में रखा गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के अन्तर्गत किये गये लाॅक डाउन में कारगी ग्रान्ट एवं भगत सिंह काॅलोनी क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद में आज जांच उपरान्त 4 नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिह्नित हुए हैं। इसके फलस्वरूप जनपद में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तिय़ों की संख्या 18 हो गयी है। हालांकि इनमें 4 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत हैं।
उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने आये श्रमिकों की कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में मण्डी समिति केसरवाला रायपुर में चिकित्सकों द्वारा कुल 38 श्रमिकों की कांउसलिंग की गयी है।