चंडीगढ़ से 3 हजार प्रवासियों को लेकर एसडीआरएफ टीम पहुंची उत्तराखंड

0
621
एसडीआरएफ
(देहरादून) राजस्थान और चंडीगढ़ में लॉक डाउन के दौरान फंसे तीन हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर एसडीआरएफ की टीम आज यहां पहुंच गई।
आईएसबीटी देहरादून से 4 मई की सुबह उत्तराखंड एसडीआरएफ का 20 सदस्यीय दल सब इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल के हमराह चंडीगढ़ को रवाना किया गया था, जिनके माध्यम से 3082 प्रवासियों को आज उत्तराखंड लाया गया। प्रवासियों की सुविधा के लिए बसों को सेक्टर के अनुरूप बांटा गया था। चंडीगढ़ में बसें सेक्टर 17 से 43 के मध्य लगी  थीं और वापसी में उत्तराखंड में स्टेजिंग एरिया रायपुर स्टेडियम बनाया गया है।
राजस्थान से 6 बसों में उत्तराखंड के 219 प्रवासियों को लाया जा रहा है
एसडीआरएफ
उत्तराखंड परिवहन की कुल 113 बसों के माध्यम से इस अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमे से 87 बसें गढ़वाल मंडल एवं 26 बसों को कुमाऊं मंडल भेजा गया। कुमाऊं मंडल जाने वाली बसों के लिए अतिरिक्त स्टेजिंग एरिया गेंडी खत्ता हरिद्वार बनाया गया था।  कुल 3082 प्रवासियों में 2384 प्रवासी गढ़वाल एवं 698 प्रवासी कुमाऊं मंडल के हैं।
एक अन्य अभियान में एसडीआरएफ की टीम 3 मई को  प्रातः हरिद्वार से  6 बसों में 198 प्रवासियों को लेकर जयपुर राजस्थान को रवाना हुई थी, जो आज राजस्थान में प्रवासियों को छोड़कर वापसी में उन 6 बसों में 219 उत्तरखंडी प्रवासियों को लेकर आ रही हैं। यह पूरा अभियान एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल और सेनानायक तृप्ति भट्ट के निर्देशन में अंजाम दिया जा रहा है।