उत्तराखंड : 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को भी तेजी से करेंगे वैक्सीनेट : डा. तृप्ति

0
336
टीकाकरण
टीकाकरण

देश भर में आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी 16 मार्च यानी इस दिवस पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर राजधानी देहरादून में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर आज देश भर में 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। इस दौरान डा. बहुगुणा ने नियमित टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम, आशा और एचवी को भी सम्मानित किया।

डा. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान को उत्तराखंड ने सफलतापूर्वक आयोजित किया। अब हम 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को भी तेजी से वैक्सीनेट कर देंगे। ताकि उत्तराखंड कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सकें।