अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैभव वालिया को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वालिया की नियुक्ति आज यहां कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांघी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव ने की।
केशव यादव ने आज जारी नियुक्ति आदेश में लिखा कि, ‘आज हम सबको मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है तथा मुझे आशा है कि वैभव वालिया की नियुक्ति से यह कार्य करने में ओर अधिक बल मिलेगा तथा युवा कांग्रेस के कार्यों तथा उद्देश्यों को आम जन मानष तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।”
यह नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई तथा वैभव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर अपना कार्य शुरू कर दिया है। वैभव वालिया की नियुक्ति से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ,जिनमे हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, भारत के पूर्व गृह मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा0 योगानन्द शात्री तथा उत्तराखण्ड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।