15 फरवरी को मतदान है सभी राजनीतिक दल आखरी जोर लगा रहे है,ऐसे में युवा दिलो की धड़कन बढाने वाला त्यौहार वेलेंटाइन डे का खुमार युवाओ पर साफ़ देखा जा रहा है।बसंत का असर मौसम में साफ़ झलकने लगा बाज़ार रंग बिरगे फूलों और गिफ्ट आइटम से सज गए ,प्यार के इजहार के दिन को युवा कुछ खास तरीके से मानना चाहते है,जिसके लिए बाज़ारो में तरह तरह के गिफ्ट और गुलाबो कि मांग बढ़ गयी है, लाल सुर्ख गुलाब कि कलिया हर किसी का मन मोह ले रही है , फूल व्यवसायी मानते है कि इस त्यौहार के चलते गुलाबो कि डिमांड काफी बढ़ जाती है और दाम भी इस समय तेज़ हो जाते है। ऋषिकेश का फूल बाज़ार इन दिनों सबाब पर है जिस से आसपास के कास्तकारो कि फायदा हो रहा है। युवा अपने प्रेम का इजहार करने के लिए गुलाब के फूल खरीद रहे है ऋषिकेश की फूल मंडी में चाँदना फ्लावर की मालकिन का कहना है कि आज के दिन बड़ी संख्या में गुलाब बिक चुके है,बड़ी डिमांड के चलते कीमतों में काफी उछाल है। गुलाब के एक फूल का दाम 30 -50 रुपये चल रहा है जिसे सभी खरीद रहे है विदेशी भारी संख्या में इस दिन के लिए गुलाब के बुके और फूल ले जा रहे है। साथ ही युवा कपल इस दिन को खास बनाने के लिए रिवर राफ्टिंग कर राफ्टिंग रोमांच का मजा ले रहे हैं।