देशी-विदेशी पर्यटकों से फूलों की घाटी गुलजार

0
880
फूलों

गोपेश्वर। बदरीनाथ केदारनाथ में अब तक रिकार्ड तीर्थ यात्री पहुंच चुके है। बदरीनाथ में शनिवार तक सात लाख साठ हजार 605 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये जबकि केदारनाथ में छह लाख चौबीस हजार 999 यात्री पहुंच चुके है। इसी तरह विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे जिसमें 39 विदेशी है। हेमकुंड साहिब में अब तक तीर्थ यात्रियों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी बदरीनाथा केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने दी। बताया कि इधर प्रशासन तथा पुलिस की रिपोर्ट में गंगोत्री में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या तीन लाख 53 हजार तीन सौ चौबीस तथा यमनोत्री में अब तक तीन लाख 25 हजार 125 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है।
फूलों की घाटी में आयी पर्यटकों की बहार
फूलों की घाटी अपने रंग बिरेंगे फूलों से अगस्त मध्य और सितम्बर मध्य में सबसे यौवन पर होती है मगर अभी से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या दिख रही है उससे लग रहा है कि यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फूलों की धाटी में अब तक 39 विदेशी पर्यटक भी आ चुके है। हिमालयी एडवेंचर के संजय कुंवर बताते है कि फूलों की घाटी में जापान, सिंगापूर, थाईलैंड के पर्यटक भी अभी से आने लगे है।