नी मैं यार मनाना नी… के रीमिक्स में वाणी कपूर

0
813

दिवंगत यश चोपड़ा की राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी के त्रिकोण को लेकर बनी फिल्म ‘दाग’ के गाने, ‘नी मैं यार मनाना नी.. ‘की इन दिनों इंटरनेट पर धूम मची हुई है। इसकी वजह ये है कि इस गाने को रीमिक्स किया गया है और नए वर्शन के वीडियो एलबम में वाणी कपूर ने इस पर परफारम किया गया है।

यशराज, जिसने ये एलबम हाल ही में जारी किया, द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस एलबम को सोशल मीडिया पर अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। यशराज ने पहली बार यश चोपड़ा की किसी फिल्म के किसी गाने के साथ ऐसा प्रयोग किया है। कंपनी आने वाले वक्त में इसी तरह से और सिंगल एलबमों के वीडियो तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। वाणी कपूर को यशराज के पसंदीदा कलाकारों में माना जाता है।

2013 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनी शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर को ब्रेक मिला था। आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन के मैदान में लौटते हुए फिल्म बेफिक्रे में रणबीर सिंह के साथ वाणी को कास्ट किया था। हाल ही में वाणी को रितिक रोशन और टाइगर श्राफ को लेकर शुरु होने जा रही फिल्म में रितिक के साथ कास्ट किया गया है।