वरुण धवन की फिल्म की रिलीज टली

0
551

मुंबई, खबर है कि वरुण धवन की नई फिल्म स्ट्रीट सिंगर की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। रिमो डिसूजा की इस डांसिंग फिल्म में वरुण के साथ एक बार फिर श्रद्धा कपूर की जोड़ी है। इस जोड़ी ने पहले रिमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में साथ काम कर चुकी है।स्ट्रीट सिंगर इस साल पहले आठ नवंबर को रिलीज होने वाली थी।

अब मिली जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस बदलाव का कोई अधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वरुण फिल्म की शूटिंग से खुश नहीं हैं और स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते हैं, जिसके बाद फिल्म के कम से कम दो शेड्यूल और होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में रिलीज हुई करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की असफलता से व्यथित वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एलर्ट हैं। करण जौहर की कंपनी की एक एक्शन फिल्म में काम करने से मना कर चुके हैं।

स्ट्रीट डांसर के अलावा वरुण की नई फिल्मों में कुली नंबर वन का रीमेक है, जिसमें वे पहली बार सारा अली खान के साथ काम करेंगे। गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी के साथ बनी इस फिल्म का निर्देशन करने वाले डेविड धवन ही रीमेक का निर्देशन करेंगे।