वरुण की नई फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग सितम्बर से शुरू होगी

0
612

निर्माता-निर्देशक शुजीत सरकार की वरुण धवन के साथ नई फिल्म सितम्बर में शुरू होने जा रही है, जिसका टाइटल ‘अक्टूबर’ रखा गया है। अमिताभ बच्चन, इरफान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पीकू’ बनाने के बाद शुजीत सरकार निर्देशन के मैदान में वापस आ रहे हैं। वरुण धवन पहली बार शुजीत की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को रोमांटिक थ्रिलर कहा जा रहा है। अभी इस फिल्म में वरुण की हीरोइन का नाम तय नहीं है।

सितम्बर में पहले शेड्यूल के बाद कहा जा रहा है कि इसका अगला शेड्यूल नवम्बर में सिंगापुर में और फिर हैदराबाद में अंतिम शेड्यूल होगा। फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज करने की योजना है। इसी बीच वरुण धवन ने अपने पापा डेविड धवन के निर्देशन में ‘जुड़वां 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म सितम्बर में रिलीज होगी। इसी बीच यशराज में बनने जा रही फिल्म ‘सुईं धागा’ में वरुण धवन के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी काम करेगी। इस साल मार्च में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘बद्री की दुल्हनियां’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ थी। चर्चा ये भी है कि अगले साल वरुण धवन बदलापुर की सीक्वल में काम करेंगे, जिसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ होने की चर्चा है।