अगले साल 1 जून को रिलीज होगी फिल्म ‘अक्तूबर’

0
646

वरुण धवन के साथ शुरू होने जा रही निर्देशक शुजीत सरकार की नई फिल्म अगले साल 2018 में 1 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म का टाइटल ‘अक्तूबर’ रखा गया है, जबकि इस साल सितंबर से इसकी शूटिंग शुरु होने जा रही है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म दो शेड्यूल में बनेगी।

पहला शेड्यूल छोटा होगा, जो मुंबई में होगा। इसके बाद दिसंबर या जनवरी में बैंकाक और लंदन में फिल्म की शूटिंग का बडा होगा, जिसमें फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। वरुण ‍‍धवन पहली बार शुजीत सरकार की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

चर्चा है कि इस फिल्म में काम करने के लिए वरुण ने श्रीराम राधवन की फिल्म बदलापुर 2 को पीछे धकेल दिया। अभी तक फिल्म में वरुण की हीरोइन का नाम तय नहीं है, लेकिन इसके लिए तापसी पन्नू का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। तापसी ने शुजीत सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म पिंक में मुख्य भूमिका निभाई थी और वरुण धवन के साथ तापसी ने उनकी नई फिल्म जुड़वां 2 में काम किया है, जो इसी साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण रानी स्क्रूवाला कर रहे हैं।