कलंक पर बोले वरुण धवन

0
469

मुंबई, इस साल अप्रैल में रिलीज हुई करण जौहर की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक के बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप होने का दर्द अब तक कम नहीं हुआ है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले वरुण धवन ने पहली बार कलंक की असफलता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और तीखे अंदाज में यहां तक कह दिया कि ये फिल्म फ्लाप ही होनी थी। उन्होंने कहा कि जिस फिल्म को दर्शक पसंद नहीं करते, वो सफल होने लायक नहीं रहती। वरुण का मानना है कि इस फिल्म की असफलता ने उनको बहुत प्रभावित किया, क्योंकि इससे पहले उनकी कोई फिल्म इतनी बुरी तरह से फ्लाप साबित नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि वे कई दिनों तक इसके बारे में सोच-सोचकर परेशान होते रहे कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन कुछ समझ में नहीं आया।

वरुण ने कहा कि वे रिलीज होने के बाद फिल्म का पोस्टमार्टम करने में विश्वास नहीं रखते, लेकिन सबक जरुर याद रखते हैं। वरुण ने कहा कि इस फिल्म का अनुभव वे जिंदगी भर नहीं भुलेंगे। इससे पहले यशराज की सुईंधागा और शुजित सरकार की फिल्म अक्तूबर को मिले रेस्पांस को लेकर वरुण ने कहा कि इन फिल्मों ने उनको नहीं चौंकाया, क्योंकि वे जानते थे कि इन फिल्मों को कितना बिजनेस मिलेगा और वे इन दोनों फिल्मों के बिजनेस और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से संतुष्ट रहे।

वरुण ने संकेत दिए कि कलंक के बाद वे मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने को लेकर सजग रहेंगे। वरुण की आने वाली फिल्मों में कुली नंबर वन का रीमेक है, जिसका निर्देशन उनके पिता डेविड धवन करेंगे और फिल्म मे उनके साथ सारा अली खान की जोडी होगी।

इसी साल उनकी नई फिल्म स्ट्रीट डांसर रिलीज होगी, जिसमें उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ है और रिमो डिसूजा ने इसका निर्देशन किया है।