22 मार्च से खाडी व मलेथा से होकर गुजरेंगे ऋषिकेश जाने वाले वाहन

0
788
road
नई टिहरी,  ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में पहाड़ को कटाई के कार्य को देखते हुये आगामी 22 से 31 मार्च तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान कौडियाला से देवप्रयाग के बीच हल्के वाहन देवप्रयाग से खाडी एवं भारी वाहन मलेथा-भद्रकाली से होकर गुजरेंगे। इसके साथ ही रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर संबंधित ठेकेदार के कार्मिकों के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि ऑल वेदर निर्माण कार्यों के तहत एनएच-58 पर वाहनों की आवाजाही को लेकर रुट डायवर्ट किया जाएगा। जिसके तहत हल्के वाहनों को देवप्रयाग-खाडी व भारी वाहनों को मलेथा मोटरमार्ग से होकर भेजा जाएगा। उन्होंने रूट डायवर्ट होने की स्थिति में डायवर्जन वाले स्थानों पर ठेकेदार के कार्मिकों के साथ ही पुलिस जवान तैनात किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीएम ने संबंधित निर्माणदायी संस्था को रूट डायवर्जन से तीन दिन पूर्व से इस जानकारी का मीडिया के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है। उन्होने एसडीएम कीर्तिनगर व नरेंद्रनगर कौडियाला- देवप्रयाग के बीच के कठोर पहाड़ कटान कार्यो में सुरक्षा, चेतावनी संबंधित व्यवस्थाएं न किए जाने पर संबंधित निर्माणदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। इसके अलवा डीएम ने देवप्रयाग से कौडियालया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान मलबा निर्धारित डंपिंग जोन में ही डालने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।