गैर जरूरी घूमने वाले वाहनों का डिजिटल तकनीक से होगा चिह्नीकरण: डीआईजी

0
234
डीआईजी

कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरणे ने नैनीताल जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया है। इफेक्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा टूरिस्ट पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही अनावश्यक घूमने वाले वाहनों का डिजिटल तरीके से चिह्नीकरण कर कार्रवाई को कहा है।

उन्होंने पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों तथा यातायात सर्कल प्रभारी व निरीक्षकों के साथ मंगलवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में जगह जगह ट्रैफिक के संबंध में अभियान चलाने को कहा। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि वेट एंड वॉच की पद्धति को त्याग कर प्रो एक्टिव पुलिसिंग की जाए। हल्द्वानी तथा नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हाइवे पर सुगम यातायात के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। रिजल्ट ओरिएंटेड तरीके से कार्य किया जाए। पार्किंग स्थलों तथा टैक्सी स्टैंड को चिह्नित कर बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए।

डीआईजी ने कहा कि अनावश्यक घूम रहे वाहनों के लिए डिजिटल तरीके से चिह्नीकरण की कार्यवाही की जाए।नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। यातायात मित्र बनाए जाएं, जिससे की जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि उजागर हो। प्रत्येक स्तर पर लगातार ट्रैफिक नियमों तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जनता को अनाउंसमेंट कराकर जागरूक किया जाए। पर्यटन तथा एग्जाम सीजन के दृष्टिगत जनपद पुलिस को और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर अवश्य पुलिस प्रबंध किया जाए।

उन्होंने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के निकट पार्किंग स्थल चिह्नित किया जाए तथा उसके सही संचालन के लिए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारी तय की जाए। ट्रैफिक बैरिकेड तथा पुलिस बूथ की स्पष्ट स्थिति ज्ञात कर ली जाए एवं आवश्यक पुलिस बल नियुक्त किया जाए। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय लोगों की सहभागिता ली जाए। इसके लिए पहाड़ी स्लोगन, चित्रण तथा गीतों का भी उपयोग किया जाए।