मियामी मास्टर्स ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची वीनस विलियम्स

0
808

मियामी, अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार वीनस विलियम्स मियामी मास्टर्स ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। वीनस ने मंगलवार को गत विजेता ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में मात दी।

पहला सेट हारने के बाद मजबूत वापसी करते हुए वीनस ने कोंटा को दो घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 5-7, 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल में वीनस का सामना अमेरिकी क्वालीफायर्स डेनियल रोज कोलेंस से होगा, जिन्होंने मियामी की स्थानीय टेनिस खिलाड़ी मोनिका पुइग को 3-6, 6-4,6-2 से मात दी।

अन्य मुकाबलों में बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेन्का ने पोलैंड की एग्निएज़का रैडवाँसका को 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा से होगा।