बांबे टाकीज 2 में करण जौहर के साथ विकी कौशल

0
1009

बालीवुड के चार निर्देशकों द्वारा बनाई जाने वाली चार शार्ट फिल्मों के कलेक्शन को लेकर बनने जा रही बांबे टाकीज की दूसरी सीरिज में करण जौहर की शार्ट फिल्म के लिए विकी कौशल प्रमुख रोल करेंगे। इस दूसरी सीरिज के लिए करण जौहर के अलावा अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर भी शार्ट फिल्में बना रहे हैं।

विकी कौशल पहले ही करण जौहर की कंपनी में काम कर रहे हैं। करण जौहर की कंपनी में मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म राजो में विकी कौशल की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी है। विकी कौशल ने राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में भी काम किया है। विकी कौशल के कैरिअर की शुरुआत फिल्म मसान से हुई थी। इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म राघव रमन 2.0 में काम किया था।