श्रीदेवी बनने के लिए तैयार विद्या बालन

0
793

मुंबई, बालीवुड की दिवंगत स्टार श्रीदेवी की जिंदगी पर बायोपिक बनाने की बातें लगातार होती रही हैं। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अभी तक उनकी बायोपिक बनाने की किसी भी योजना से मना किया है, इसके बावजूद श्रीदेवी का रोल करने के लिए बालीवुड की कई हीरोइनों के नाम सामने आते हैं। अब विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में आया है।

हाल ही में विद्या बालन ने श्रीदेवी की बायोपिक का जिक्र होने पर कहा कि अगर उनको ये रोल करने का मौका मिला, तो वे इसे एक चुनौती के तौर पर लेंगी। विद्या बालन का कहना है कि वे इसे श्रीदेवी को ट्रिब्यूट के तौर पर देखती हैं। विद्या बालन पूर्व में फिल्म द डर्टी पिक्चर में साउथ की एक्ट्रेस सिल्क का किरदार निभा चुकी हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एनटी रामाराव की बायोपिक में उनकी पत्नी का रोल किया था। विद्या बालन अपनी पिछली फिल्म तुम्हारी सुलू के बाद अब आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म मंगलयान में काम कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू के साथ साउथ की एक्ट्रेस नित्या मेनन भी काम कर रही हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरु होनी बाकी है।