रिश्वत लेने पर कानूनगो को किया कार्य मुक्त

0
719
Crime,Loot
Representative Image

जीरो टॉलरेंस की सरकार के राज में लक्सर क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही हैं। यही नहीं आलम बिना रिश्वत के आज भी काई काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पाता। अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला हरिद्वार की लक्सर तहसील का सामने आया है, जंहा पर कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक विडियों सोशल मिडिया पर वाइरल हो गया।

विडियों में कानूनगो साफ तौर पर किसान से अपने किये काम का पूरा पैसा लेने की बात कह रहा है और रिश्वत में जो तय हुआ उसे पूरा लेने की बात कर रहा है। वाइरल हो रहा यह विडियो एसडीएम लक्सर तक भी पहुंचा और उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए कानूनगो को कार्यमुक्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील में कार्यरत्त कानूनगो का एक विडियो सोशल मिडिया पर चल रहा है। जिसमें कानूनगो एक किसान से पांच हजार की रिश्वत ले रहा हैं। बताया जा रहा है कि यह किसान कवलपुर डेरा गांव का है और अपने किसी काम के लिए कानूनगो को पैसे दे रहा था।

एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि विडियो का संज्ञान लिया गया है। यही नहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत भी उन्हें की थी। इन दोनों का संज्ञान लेते हुए फिलहाल कानूनगो को कार्यमुक्त किया गया है और इसकी जांच तहसीलदार को सौपी गयी है, जो इसकी जांच करके रिपोर्ट सौपेगें। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।