ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित कृष्णा नगर कॉलोनी में शुक्रवार को आंतरिक मोटर मार्ग का लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी के लिए इससे पूर्व विधायक निधि से 20 लाख रुपये की लागत से आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण किया गया। साथ ही पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए हैंड पम्प लगवाने के साथ-साथ क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी में राज्य योजना के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए वह प्रयासरत है। साथ ही मिनी ट्यूबवेल के लिए भी शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। ताकि स्थानीय लोगों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से है।
उन्होंने कहा कि, कृष्ण नगर कॉलोनी में विकास के अनेक कार्य संचालित किए गए हैं जिसका स्थानीय लोगों को लाभ भी मिल रहा है।
इस मौके पर अग्रवाल ने क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए डीएफओ को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं पिंजरा लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि स्थानीय लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल सके। अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वयं की ओर से भी गुलदार के आतंक से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का सड़कों के लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त कर सम्मानित भी किया।