विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

0
681

गैरसैंण। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार कोे गैरसैंण में आयोजित शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। सत्र की शुरुआत गुरुवार (सात दिसम्बर) को हुई थी। इस दौरान कुल 12 विधेयक पास हुए और एक सदन पटल पर रखा गया। अग्रवाल ने सत्र की समाप्ति पर जनप्रतिनिधियों, सचिवालय व विधानसभा सचिवालय के कर्मचारी और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताया।