ठेकेदार, अधिकारी करा सकते हैं मेरी हत्याः विधायक फर्त्याल

0
596
पूरन फर्त्याल
टनकपुर-जौलजीबी सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ठेकेदार और अफसरों को सवालों के कठघरे में खड़ा करने वाले लोहाघाट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने अपनी जान को खतरा बताया है। विधायक फर्त्याल ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में आरोप लगाया है कि ठेकेदार और अपराधी पैसों के दम पर उनकी हत्या करवा सकते हैं।
इस मसले को विधानसभा सत्र में उठाने की कोशिश कर चुके विधायक फर्त्याल ने का यह ‘डर’ ठेकेदार आनंद अधिकारी की टिप्पणी के बाद आया है। फर्त्याल ने आरोप लगाया है कि पैसों के दम पर यह लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं। वह इस सबसे घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने ठेकेदार पर नहीं डीपीआर फर्जी होने का आरोप लगाया है। अगर ठेकेदार सही है तो उनका साथ दे।
विधायक ने कहा है कि, वह सरकार से लोक निर्माण विभाग की भूमिका की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार को बीच में नहीं कूदना चाहिए।  सरकार और विभाग ने मिलीभगत कर 23 किलोमीटर रोड की चार गुना दर पर डीपीआर तैयार की। इतने बजट में तो 90 किलोमीटर रोड कट सकती है। उन्होंने फिर दोहराया है कि अगर आरोप गलत साबित हुए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उनका काम ठेकेदारी करना नहीं है।अगर ठेकेदार ईमानदार है तो उसने कंप्नशेसन के आठ करोड़ रुपये क्यों नहीं लिए?
इस पूरे प्रकरण पर गुरुवार को पहली बार मैसर्स दलीप सिंह अधिकारी फर्म ने चुप्पी तोड़ी। फर्म के पार्टनर आनंद अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल का  50 करोड़ रुपये के गबन का आरोप बेबुनियाद और निराधार है। लगता है कि वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं। जितना समय हमारे पीछे लगा रहे हैं, उतना समय यदि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में लगाते तो कुछ विकास कार्य हुए होते।
उन्होंने विधायक पर आलवेदर रोड निर्माण में मरोड़ाखान से घाट तक अपनी हिस्सेदारी को लेकर अड़चन डालने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। अधिकारी ने कहा कि अगर विधायक जी को ठेकेदारी ही करनी है तो जनता द्वारा चुने हुए पद को त्याग देना चाहिए।