विद्या बालन भी बरसीं पाकिस्तान पर

0
596

मुंबई,  पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सीखाने की भावना के साथ बालीवुड सितारे भी शामिल हो रहे हैं। अब इस भावना को विद्या बालन ने भी अपनी आवाज दी है।

आम तौर पर राजनैतिक मामलो से खुद को दूर रखने वाली विद्या बालन भी इस मामले में खुद को दूर नहीं रख पाईं। विद्या बालन का कहना है कि, “वे किसी भी तरह की कला और मनोरंजन की दुनिया को सियासी मामलों से दूर रखने के पक्ष में रही हूं, लेकिन इस मामले को देखने के बाद अब महसूस होता है कि बहुत हो गया। अब सब्र नहीं किया जा सकता।”

विद्या बालन का कहना है कि, “सही वक्त आ गया है कि पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के बलिदान को याद रखते हुए हमें ऐसी कार्रवाई करने की जरुरत है, ताकि कोई भी देश हमारी तरफ नजर भर कर न देख सके। उनका कहना है कि, “पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का फैसला हमारी सरकार को करना है और इसे लेकर वे अपने देश और सरकार के साथ खड़ी हैं।”

विद्या बालन की इस शुक्रवार को तेलुगु फिल्म एनटीआर रिलीज हुई है, जो आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव पर आधारित है, इस फिल्म में विद्या बालन ने रामाराव की पत्नी का रोल किया है।

विद्या बालन इसी सप्ताह उस वक्त भी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं, जब एक वेब साइट द्वारा ब्लैक मनी देकर फिल्मों और टेलीविजन के सितारों से अलग अलग राजनैतिक दलों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने के लिए एक स्टिंग आप्रेशन किया था, लेकिन विद्या बालन ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था।

इस स्टिंग आप्रेशन में विवेक ओबेराय, शक्ति कपूर, महिमा चौधरी सहित तीन दर्जन सितारे थे, जबकि विद्या बालन के अलावा अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन उन सितारों में से हैं, जिन्होंने इस पेशकश को खारिज किया था।