हादसे में बाल बाल बचीं विद्या बालन

0
693

एक कार दुर्घटना में विद्या बालन बाल बाल बच गईं। मिली जानकारी के अनुसार, जुहू स्थित अपने घर से किसी मीटिंग के लिए बांद्रा जाते हुए विद्या बालन की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें विद्या बालन को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी कार को काफी नुकसान हुआ।

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर अपनी सलामती की खबर दी और उनकी फिक्र करने वालों के लिए शुक्रिया अदा किया। हाल ही में सेंसर बोर्ड की मेंबर बनी विद्या बालन इन दिनों अपनी नई फिल्म तुम्हारी सुल्लू में बिजी हैं, जो पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसी दिन संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को रिलीज करने की खबर के बाद विद्या की फिल्म को एक सप्ताह पहले 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के बाद विद्या ने इस फिल्म में एक बार फिर आरजे का रोल किया है। वे ऐसी रेडियो जाकी बनी हैं, जो अपने आवाज के जादू से दूसरे लोगों को परेशान करती हैं। मानव कौल इस फिल्म में उनके जोड़ीदार हैं और साथ में नेहा धूपिया तथा असली आरजे मलिश्का भी हैं। पहली बार निर्देशन के मैदान में आए सुरेश त्रिवेणी ने इसका निर्देशन किया है। तनुज गर्ग के साथ नीरजा बनाने वाले अतुल कासबेकर और टी सीरिज की टीम इस फिल्म की पार्टनर हैं।