विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुल्लू पीछे हटी

0
728

विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुल्लू’ को इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन इसकी रिलीज डेट बदली गई है और अब ये फिल्म एक सप्ताह पहले, यानी 24 नवंबर को ही रिलीज हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, ये फेरबदल अचानक 1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज होने की घोषणा के बाद किया गया।

विद्या की इस फिल्म से एक नए निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की शुरुआत हो रही है और टीम ऐसे में ‘पद्मावती’ जैसी बड़ी फिल्म के साथ टकराव नहीं चाहती थी, इसलिए तुम्हारी सुल्लू को एक सप्ताह पहले ही रिलीज करने का फैसला किया गया। नीरजा वाले निर्माता अतुल कास्बेकर और उनके साथ तनुज गर्ग ने टी सीरिज की पार्टनरशिप में ये फिल्म बनाई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

विद्या बालन इस फिल्म में एक आरजे के रोल में है, जो अपनी आवाज के जादू से लोगों के साथ मस्ती करती हैं। मानव कौल इस फिल्म में विद्या के जोड़ी दार हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया भी नजर आएंगी। साथ ही विवादो में घिरी रही असली आरजे मलिश्का भी इस फिल्म में परदे पर होंगी।