हालीवुड की फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल

0
1524

एक सितंबर को रिलीज होने जा रही अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ में मेन विलेन का रोल कर रहे विद्युत जंवाल अब हालीवुड की दुनिया का हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालीवुड में हारर फिल्म ‘नाइटमेयर आन इल्म स्ट्रीट’ का निर्देशन करने वाले चुक रसेल की नई फिल्म में विद्युत जंवाल मुख्य भूमिका करेंगे।

ये फिल्म एडवेंचर फारमेट की फिल्म होगी, जिसमें उनके साथ एक हाथी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस फिल्म का टाइटल जंगली रखा गया है। फिल्म बनाने वाली टीम ने इस बात का खंडन किया है कि ये फिल्म बालीवुड फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का रीमेक है।

मिली जानकारी के अनुसार, रितेश शाह ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है और एक खास बात ये होगी कि ये फिल्म पूरी तरह से भारत में केरल के जंगलों में की जाएगी। फिल्म को अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी बनाया जाएगा। अक्तूबर से इसकी शूटिंग शुरू होगी और अगले साल गर्मियों के सीजन में ये फिल्म रिलीज की जाएगी।