विजिलेंस टीम ने मारे छापे, बिजली चोरी करते चार पकड़े

0
615

हरिद्वार। देहरादून से आई विद्युत विभाग विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को विद्युत चोरी की सूचना पर दर्जन भर से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी क्षेत्र में की गई छापेमारी में कहीं विद्युत चोरी का मामला सामने नहीं आया। जबकि, भूपतवाला क्षेत्र में विद्युत लाईन में कटिया डालकर चोरी पकड़ी गई। विद्युत विभाग विजिलेंस की टीम ने शिकायतें मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक दो सहायक अभियंताओं के नेतृत्व में विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी की सूचना से लोगों में हडकंप मच गया। हालांकि, शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी तक की गई छापेमारी में कहीं भी विद्युत चोरी नहीं पकड़ी गई। जबकि भूपतवाला क्षेत्र में चार लोगों को लाईन में कटिया डालकर चोरी करते हुए टीम ने पकड़ा। चोरी करने वालों में शिवम शर्मा पुत्र कमलजीत अरोड़ा, राम किशोर उर्फ पप्पू, जोकेश पुत्र श्यामवीर व गीता मिश्रा पत्नी ब्रजभूषण शामिल हैं। जेई सुरेश कुमार ने विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज करया है।