चौथी बार विकास बने केजीसीसीआइ अध्यक्ष

0
812

कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआइ, काशीपुर) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान विकास जिंदल को चौथी बार केजीसीसीआइ का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश मिक्का और कोषाध्यक्ष पद पर हरविंदर सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी में 14 अन्य सदस्य चुने गए।

बाजपुर रोड स्थित चैंबर हाउस में सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2017-18 के लिए संचालक सेक्रेटरी जनरल नितिन अग्रवाल ने चैंबर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए विकास जिंदल को चुना गया। संजय अग्रवाल, राजीव गोयल, डा. संदीप गुप्ता, आलोक गोल, पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, आरबी बिरादर, संजीव जिंदल, सुरेश कुमार, हरीश ईशपुजानी, राजीव शर्मा, अवनेश यादव, आशुतोष शर्मा, नरेश गुप्ता, अतुल असावा को नई कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने अपनी आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास जिन्दल ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने अध्यक्ष चुने जाने पर केजीसीसीआइ के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस वर्ष शासन-प्रशासन के साथ चैंबर के अधिक वार्ता हुई हैं। इस दौरान उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं का न केवल समाधान हो सका, बल्कि सरकार को बेहतर औद्योगिक माहौल तैयार करने के लिए सुझाव भी दिए गए। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी केजीसीसीआइ ने नियामक आयोग के सामने बेहतर तर्क रखे। यही कारण है कि विद्युत दरों में मामूली बढ़ोतरी की गई। कहा कि जीएसटी लागू होने से देश में बहुत बड़ा आर्थिक बदलाव होने जा रहा है। यहा तक कि नीति निर्माता भी अभी इसका आकलन नहीं कर सके हैं। कहा कि केजीसीसआइ ने सदस्यों के लिए लाभकारी सेमिनार, ट्रेनिंग सेशन आदि के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।