ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
3264

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के गिरसा के ग्रामीणों ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव के रास्तों, पानी के धारों आदि स्थानों की सफाई की।

ग्राम प्रधान गिरसा अनूप चैहान ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी के तहत मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं के साथ ही युवाओं ने भी अपनी भागेदारी निभायी तथा गांव में रास्तों से लेकर पानी के धारों की सफाई की गई तथा जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।