आगामी 26 जुलाई को होगा ग्राम पंचायत उप चुनाव

0
1168

राज्यभर में रिक्त चल रहे उप प्रधान के पदों पर 26 जुलाई को चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना के तहत जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायतों के विभिन्न प्रकार से रिक्त हुए उप प्रधान पद के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार हरिद्वार की ग्राम पंचायतों के उप प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की तिथि एवं समय निर्धारित कर दिया गया है, 26 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक, निर्देशन पत्रों की जांच व नाम वापसी उसी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे होगा। उसी दिन 12.30 बजे तक, निर्वाचन चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालस ने बताया कि मतदान 26 जुलाई के अपराह्न 1.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक तथा मतगणना अपराह्न 4.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।