बीईओ ना हटाया तो ग्राम प्रधान करेगी आत्महत्या

0
705
ग्राम पंचायत मिस्सरवाला, काशीपुर की प्रधान शाहजहां ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को हटाने की मांग की। कहा कि वह गांव में विकास कार्यो में अवरोध पैदा कर रहे हैं। यदि 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पद से वह त्याग पत्र देगी और बीईओ, जसपुर कार्यालय में 25 मई को आत्मदाह कर लेगी।
बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के व्यवहार से उच्च अफसरों को अवगत कराया जा चुका है। फिर भी कार्रवाई नहीं की गई। कई कार्य कराए गए हैं, मगर अभी तक भुगतान नहीं किया जा सका है। विकास कार्य के लिए ग्राम निधि में 14.50 लाख रुपये जमा है, मगर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की हठधर्मिता के कारण न तो भुगतान हो पा रहा है और न ही विकास कार्य। उन्होंने जिलाधिकारी से 15 दिन में समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया।