ग्राम-श्रीकोट खण्डाह बनेगा जिला-पौडी का दुसरा “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव “

0
1876

पौडी, ग्राम-श्रीकोट खण्डाह जोकि जिला पौडी में है, आज “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” मुहिम के चलते, दूसरा स्वच्छ गाँव बना।  संयोजक इंजीनियर भवान सिंह रावत ने गाँव में पहुँच कर सभी गाँववासियों को स्वच्छता के महत्व को समझया कि हमें हमेशा गाँव/देश से लेने की मानसिकता को त्याग कर इसे कुछ देने की भी आवश्यकता है। इसके लिए सबसे उचित माध्यम है-स्वच्छता। हम बिना पैसे खर्च कर स्वच्छता के माध्यम से गाँव व देश की सेवा कर सकते है।

सभी गाँववालों से चर्चा कर यह सुनिश्चित किया गया, प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को दो दिन सब लोग मिलकर दो-दो घंटे गाँव मे स्वच्छता अभियान चलायेगे। इं. भवान सिंह रावत ने कहा, स्वच्छता के लिए बिल्कुल भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है। मात्र हमें अपना कुछ समय देना है। हम स्वच्छता के माध्यम से देश के विकास व सेवा मे भागीदारी निभा सकते है।

उन्होंने ग्राम प्रधान को अपने हाथ से बनाये कूडादान भेट कर अभियान की शुरुआत की। ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला देवी ने खुशी ब्यक्त करते हुए  इस मुहिम से जोडने के लिए इं. रावत को धन्यवाद देते हुए कहा- हम इस मुहिम से जुडकर देश सेवा मे भागीदारी निभाना चाहते है।

इं. भवान सिंह रावत का “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” ग्राम-खालु (पौडी) , जिला चमोली मे ग्राम-कोट कंडारा, देवलीबगड, तोलमा पहले से निरतंरता के साथ चल रहा है। इस प्रकार “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” लगातार अनेक लोगों को मुहिम से जोडकर स्वच्छता की अलग ही अलख जगा रहा है।

इस अवसर पर निर्मला देवी ग्राम प्रधान, रेखा नेगी( महिला मंगल अध्यक्ष),आरती पुण्डीर,शोभा, मुकेश काला,भोपाल सिंह , अर्जुन , आदि सभी गाँववालों ने भाग लिया।