भालू के आतंक से भयभीत ग्रामीण

0
1754
भालू
FILE

गोपेश्वर, विकासखंड के कोटी गांव में गुरुवार को भालू ने दो लोगों को घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है, इस संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन देकर भालू पकड़ने की मांग की है।

ज्येष्ठ उपप्रमुख गौतम सिंह मिंगवाल, भूपाल सिंह व संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे 26 वर्षीय गौतम पुत्र जंगबीर लाल मवेशियों को लेकर जंगल से गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान घात लगाए भालू ने गौतम पर हमला कर दिया। कुछ दूर खड़े मदन सिंह ने जब यह देखा तो तुरंत उसे बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। हालांकि अन्य ग्रामीणों के आने से भालू भाग गया। घटना में मदन सिंह और गौतम दोनों घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर घायलों को मुआवजा और भालू के आतंक से निजात दिए जाने की मांग की है।