जंगल में लगी आग को ग्रमीणों की मदद से वन विभाग ने किया काबू

0
775
villagers controlled forest fire in chamoli
गोपेश्वर। चमोली जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से जंगलों में आग लगने की घटना समाने आ रही है। जिससे वन संपदा का नुकसान हो रहा है। शनिवार को चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ठेली मेड गांव के जंगलों में भीषण आग लग गई। जिसे स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की टीम ने काबू किया।
ठेली मेड के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को अचानक ठेली गांव के जंगलों में आग भड़कने लगी जो काफी दूर तक फैल गई। गांव में शादी भी थी तो वहां कई नाते रिश्तेदार भी आये थे। सभी ने आग को बुझाने के लिए जंगल में पहुंच गये और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। हालांकि वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। उन्होंने भी आग को बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया।