भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान

0
862
भालू
FILE
गोपेश्वर। चमोली जिले के बंड क्षेत्र में भालू का आंतक चल रहा है। क्षेत्र के हाट, जैसाल, मठ, बेमरू, गुनियाला में भालू ने कई मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्र के रविंद्र नेगी, पवन, ललित, शालिनी देवी, मंजू देवी आदि का कहना है कि उनके गांवों में आजकल भालू ने उन्हें परेशान करके रखा हुआ है। गांव के आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को भालू अपना निवाला बना चुका है। लेकिन वन विभाग भालू को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है। कई बार वन विभाग से मिलकर भालू को पकड़ने की गुहार लगायी जा चुकी है। बताया कि बुधवार की रात्रि को भी भालू ने गांव के ही शांता देवी की गाय को मार गिराया है। ग्रामीणों को कहना है कि गाय भैंस ही उनकी आर्थिकी का जरिया हैं लेकिन कुछ समय से उनके मवेशियों पर ही संकट आ गया है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी का कहना है कि गांव में गश्त लगाई जा रही हैै। वे स्वयं भी गांवों का दौरा कर रही है। हाट व जैसाल गांव में चार फोगस लाइट लगायी जा रही है ताकि भालू गांव में प्रवेश न करे। यदि इसके सकारात्मक परिणाम निकलते है तो अन्य गांवों में भी इसे लगाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को भालू से छुटकारा मिल सके।