दबंगयी दिखाने के चक्कर में पीट गये दरोगा जी

0
641

सादी वर्दी में स्कूल के पास गश्त कर रहे दरोगा को दो युवकों को टोकना और उनकी पिटाई करना भारी पड़ गया। दरोगा की इस हरकत से गुस्साये ग्रामीणों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना गदरपुर में तैनात एसआई जावेद शुक्रवार की सुबह सिपाही ज्ञान सिंह के साथ सिविल ड्रेस में रेड रोज स्कूल के पास गश्त में थे। स्कूल के पास दो युवक खड़े थे। इस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इन युवकों ने पुलिस को बताया कि उनके खेत है और सुअरों से फसल बचाने के लिए वे देखभाल कर रहे है। बताया जा रहा है कि इसके बाद दरोगा और युवकों में विवाद हो गया। दरोगा जावेद ने उन्हें लठिया दिया।

यह देख मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही दोनों युवको को थाने ले गई। पुलिस के पीछे ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। साथ ही युवकों को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा काटा। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। इस मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के पति सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर एसएसपी सदानंद दाते भी फोर्स के साथ पहुंच गए।