डंपिंग जोन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, दी चेतावनी

0
695

उत्तरकाशी। जोशियाड़ा बैराज के पास प्रशासन द्वारा जबरन डंपिंग जोन बनाने से नाराज ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को चेतावनी देते हुए कहा यदि तीन के अन्दर कूड़ा नहीं हटाया गया तो रामलीला मैदान में माघ मेला को संपन्न नही होने देगे, मेला का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
गुरुवार को बाड़गाड़ी, कंसेण, चामकोट, डांग, पोखरी, साडा समेत अन्य गांवों के भारी संख्या में आये पुरुष-महिलाओं ने जिला प्रशासन, पुलिस, क्षेत्रीय विधायक व पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उधर, पुसिल ने तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर डीएम कार्यालय समेत पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बांदोबस्त किए। जिला प्रशासन ने जोशियाडा बैराज के पास जलविद्युत निगम की भूमि के पास अस्थाई रूप से कूडा डंपिंग जोन बना दिया। इसका ग्रामीण 8 दिसम्बर से उसी स्थल पर रात दिन पहरा देकर लगातार विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने उसी स्थल पर कूड़े को डंप कर दिया, जिससे पैदल मार्ग एवं स्कूली बच्चों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के रवैये से खासा आक्रोश बना हुुआ है। ग्रामीणें का कहना है कि प्रशासन समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।