आक्रोशित ग्रामीणों ने मसूरी विधायक का किया घेराव

0
813

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास पर मंगलवार को दर्जनों गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव कर अपनी मांगें रखीं। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग सुनते हुए उन्हें पूरा करने के लिए आश्वासन दिया।
मंगलवार को सरोना न्याय पंचायत के क्यारा, सिल्ला, फुलैत, सिमयारी, सिल्ला, चामासारी, मोटीधार, सहस्त्रधारा, सरखेत, छमरोली, धनोल्टी आदि गांवों के घेराव कर अपनी मांग रखी।
ग्रामीणों ने मालदेवता से क्यारा सिल्ला सड़क के विगत चार वर्षो से निर्माण नहीं होने की दशा को विधायक जोशी के सम्मुख रखते हुए कहा कि वर्ष 2013 की आपदा में सरखेत से सिल्ला क्यारा तक खराब हुई यह सड़क अभी तक पूर्व की स्थिति में ही है।
लोगों ने कहा कि जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया था किन्तु उसके बाद भी आज तक सड़क की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने विधायक जोशी से सड़क निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया।
ग्रामीणों ने क्यारा धनौल्टी सड़क के निर्माण की मांग भी उठाई| कहा कि इस सड़क के निर्माण से देहरादून एवं धनौल्टी के बीच की दूरी 35 किमी कम हो जाएगी। उन्होंने मोटीधार-मसराना सड़क निर्माण की बात भी रखी। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत तारों के झूलने की समस्या एवं आपदाग्रसित क्षेत्र में पेयजल की समस्या को भी हल करने का अनुरोध किया है।
विधायक जोशी ने ग्रामीणों के अनुरोध एवं आक्रोश को स्वीकारते हुए कहा है कि मालदेवता से क्यारा सिल्ला सड़क को पीएमजीएसवाई से स्थानान्तरित कर लोनिवि को भेजा जाएगा एवं इसके उपरान्त सड़क का निर्माण राज्य योजना के मद से कराया जाएगा। उन्होंने सड़क स्थानान्तरण के मामले पर विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की। उन्होंने बताया कि क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को भी वित्तीय वर्ष 2018-19 के राज्य योजना के मद से कराया जाना प्रस्तावित है, जिसकी अग्रिम कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। विद्युत एवं पेयजल की समस्याओं को लेकर भी विधायक ने गम्भीरता से कार्य करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।